तालाब में तैरती हुई मिली युवक की लाश, शरीर पर मिले कई चोट के निशान

1 Min Read

तालाब में तैरती हुई मिली युवक की लाश, शरीर पर मिले कई चोट के निशान

धमतरी/सीजी एनएन 24 न्यूज:   धमतरी जिले में मुजगहन बाईपास तालाब में एक युवक की तैरती हुई लाश मिली है। इसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक युवक के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान अमित गोस्वामी (27 वर्षीय) मुजगहन निवासी के रूप में हुई है। घटना के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसका पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share This Article