
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले के बालको क्षेत्र में मां-बेटे ने पहले जमकर शराब पी, जिसके बाद हुए विवाद और मारपीट की घटना में दोनों ने कीटनाशक जहर का सेवन कर लिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई वहीं बेटे का उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र के दोंदरो गांव का है। जहां मां और बेटे ने जमकर शराब पी। इसके बाद नशे नशे में दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ और मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। नशे में मां मंथन बाई यादव और बेटा संजय दोनों ने घर पर रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना जानकारी होने पर बहु ने डायल 112 को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंथन बाई की मौत हो गई वहीं संजय का इलाज जारी है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही कर रही है।