सराई सिंगार पंचायत भवन में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती

कोरबा:  भारत रत्न, संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में हरदीबाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरई सिंगार पंचायत भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अतिथियों ने बाबा साहब के जीवन, विचारों और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को याद किया। 

इस अवसर पर मुकेश जायसवाल उपाध्यक्ष जिलापंचायत प्रतिनिधि, अनिल टंडन जनपद सदस्य, सोनसाय भैना सरपंच, राम प्रसाद यादव उपसरपंच, छोटेलाल पटेल, पंकज धुर्वा, बजरंग यादव, नरेंद्र अहिर, सुरेश नामदेव, पंचगण फिरोज खान, छत्रभान राठौर, रामायण यादव, श्यामलाल यादव, प्रमोद कुमार भैना, बिनोद भैना, जागेलाल, सुनील कुमार भैना, पुरन देवार, दुजेराम टंडन, सहित ग्रामवासी, पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Latest