शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा जिले के दर्री क्षेत्र में शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थाना दर्री अंतर्गत अयोध्यापुरी क्षेत्र निवासी एक महिला द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि उसका पति, शराब के नशे में आकर उसके साथ गाली-गलौच एवं मारपीट कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा आरोपी अनिल कुर्रे उम्र (31 वर्ष) को मौके पर पाया गया। पुलिस मौजूदगी में भी आरोपी पत्नी से दुर्व्यवहार करता रहा एवं थाना परिसर में भी जमकर हंगामा किया। जहां आरोपी को पुलिस द्वारा तत्काल हिरासत में लिया गया।

प्रथम दृष्टया आरोपी का कृत्य शांति भंग करने योग्य प्रतीत होने पर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के अंतर्गत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। वहीं धारा 126(बी) एवं 135(3) BNSS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जमानतदार के अभाव में न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल कटघोरा भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
Latest