कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: जिले के क्षेत्र पसान क्षेत्र में एक कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। यहां तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिसमें ड्राइवर की जिंदा जल कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पसान थाना क्षेत्र का है। कटघोरा-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर वनांचल क्षेत्र पसान स्थित है। जहां बुधवार सुबह कारीमाठी मोड़ के पास एक आल्टो कार में अचानक आग लग गयी। सुबह के वक्त जब ग्रामीणों ने कार के पास जाकर देखा, तो कार के अंदर का हिस्सा पूरी तरह से जल गया था। वहीं कार चालक की बुरी तरह झुलस कर मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आग इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह जल जाने से वाहन की नंबर प्लेट भी नष्ट हो गया था। जिससे मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।
मृतक के पहचान के लिए पुलिस द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी जुटाई गई। जहां चालक की पहचान भुवन महंत (50वर्ष) सीतामढ़ी निवासी के रूप में हुई। मृतक की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी । वहीं मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/DIgv6PyI53B/?igsh=ZThvMnZiNGw0NWtr