दलित मजदूरों से हैवानियत करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों की आइसक्रीम फैक्ट्री किया गया सील

By Atul Yadav - Editor
3 Min Read

कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:  कोरबा जिले के खपराभट्टा आइसक्रीम फैक्ट्री में दलित मजदूरों से दरिंदगी करने वाले नाबालिग सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही वीडियो में आने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। वहीं मामले में कड़ी कार्यवाही करते हुए नगर निगम प्रबंधन ने आरोपियों के आइसक्रीम फैक्ट्री को सील कर दिया है।


खपराभट्ठा, कांशीनगर क्षेत्र में आइसक्रीम फैक्ट्री का संचालन करने वाले आरोपी राजस्थान निवासी हैं। आरोपियों ने राजस्थान के भीलवाड़ा से काम करने के लिए दो युवक अभिषेक भांबी और विनोद भांबी, को बुलाया था। दलित युवकों ने काम के एवज में एडवांस की मांग की थी, इससे भड़के आरोपियों ने उन पर चोरी का आरोप लगाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी साथ ही करंट के झटके भी दिए। वीडियो में पीड़ित मजदूर लगातार अपनी जान बचाने और हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगा रहे थे, जबकि आरोपी उन्हें धमकी दे रहे थे। किसी तरह भागकर वे राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंचे और पुलिस से संपर्क किया तो सुनवाई नहीं हुई। किसी की सलाह पर भीलवाड़ा एसपी से मुलाकात होने और मारपीट का वीडियो देखने के बाद तत्काल संज्ञान लिया गया। जीरो पर एफआईआर करने के बाद डायरी ऑनलाइन कोरबा भेजी गई।

जिसके आधार पर जांच पड़ताल करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन, कोरबा में अपराध क्रमांक 213/2025 धारा 127(2), 115(2), 308(2) बीएनएस, 3(2), 3(6) एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 191(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।


गिरफ्तार आरोपी:

  1. छोटू लाल गुर्जर (उम्र 32 वर्ष) – निवासी: खपराभट्ठा, स्थायी पता: भेरुखेड़ा, शंभुगढ़, जिला भीलवाड़ा
  2. मुकेश शर्मा (उम्र 31 वर्ष) – निवासी: तेजिया खेड़ी, थाना रायपुर, जिला भीलवाड़ा
  3. देवीलाल (उम्र 24 वर्ष) – निवासी: आदर्श नगर, कुसमुंडा, जिला कोरबा
  4. मुकेश गुर्जर उर्फ कालू (उम्र 21 वर्ष) – निवासी: खपराभट्ठा, स्थायी पता: मोटरास माताजी खेड़, थाना बदनोर, जिला भीलवाड़ा
  5. एक अपचारी बालक – निवासी: कानिया, थाना गुलाबपुर, जिला भीलवाड़ा




Share This Article